दर्द भरी शायरी

 दर्द भरी शायरी :


दर्द बन कर दिल में छुपा कौन है
रह रह कर इसमें चुभता कौन है
एक तरफ दिल है और एक तरफ आइना
देखते है इस बार पहले टूटता कौन है ।।

 ***********************************

बड़ी  उदास  है  ज़िंदगी  तेरे  बिन  नहीं  है  कुछ  मेरे  पास  तेरे  बिन
अँधेरा  हो  या  हो  उजाला .. आता  नहीं  कुछ  बी  रास  तेरे  बिन |

 ***********************************

 Jokes2sms



तुमने जो दिल के अँधेरे में जलाया था कभी,
वो दिया आज भी सीने में जला रखा है,
देख आ कर दहकते हुए ज़ख्मों की बहार,
मैंने अब तक तेरे गुलशन को सजा रखा है।

 ***********************************


लोग हर मोड़ पे रूक-रूक के सम्भलते क्यूँ है?,

अगर इतना डरते हैं तो घर से निकलते क्यूँ हैं? |

और मोड़ होता है जवानी का सम्भलने के लिए,

और सब लोग यहीं आकर फिसलते क्यूँ है?||




No comments:

Ads

Powered by Blogger.