Love Shayari


 मोहब्बत कभी किसी की इजाज़त की मोहताज नहीं,

ये हमेशा से होती चली आई है,
और हमेशा होती रहेगी।

*********************************
जिंदगी के लिये जान ज़रूरी है,
जीने के लिये अरमान ज़रूरी है,
हमारे पास हो चाहे कितना भी गम,
लेकिन तेरे चहरे पर मुस्कान ज़रूरी है।

*********************************

उनके साथ रहते रहते उनसे चाहत सी हो गई,
उनसे बात करते करते एक आदत सी हो गई,
एक पल वो हमे न मिले तो दिल बेचैन हो जाता है,
उनसे दोस्ती निभाते निभाते उनसे मोहब्बत सी हो गई।


*********************************

उसके साथ यारी कभी मत लगाइए|
जिसे अपने आप पर गुरूर होए|
माँ-बाप को बुरा कभी मत कहीए,
चाहे लाख उनका कसुर होए||
बुरे रस्ते कभी न जाइए,
चाहे मंजिल कितनी दुर होए||
बुल्लेशाह, मुहब्बत दिल से वहाँ लगाइए,
जहाँ प्यार मिलने का दस्तुर होए|

*********************************

लोग हर मोड़ पे रूक-रूक के सम्भलते क्यूँ है?,
अगर इतना डरते हैं तो घर से निकलते क्यूँ हैं? |
और मोड़ होता है जवानी का सम्भलने के लिए,
और सब लोग यहीं आकर फिसलते क्यूँ है?||



*********************************

हम आपकी हर चीज़ से प्यार कर लेंगे,
आपकी हर बात पर ऐतबार कर लेंगे,
बस एक बार कह दो कि तुम सिर्फ मेरे हो,
हम ज़िन्दगी भर आपका इंतज़ार कर लेंगे।

Hum apki har cheez se pyar kar lenge
apki har baat par etvar kar lenge bas
ek bar keh do ki tum sirf mere ho hum
zindagi bhar apka intzaar kar lenge.

*********************************

अपनी कलम से दिल से दिल तक की बात करते हो
सीधे सीधे कह क्यों नहीं देते हम से प्यार करते हो?

See also,
Best latest Sad shayari Best sad shayari




No comments:

Powered by Blogger.