Funny Jokes
मजेदार हिंदी चुटकुले | 😍
कोच- मेरे खिलाड़ी एक भी कैच नहीं छोड़ते..
सिलेक्टर- वो कैसे ?
कोच- मैं गेंद की बजाय उनका मोबाइल उछाल कर प्रेक्टिस करवाता हूं
+**************************************************+
एक हैंडसम लड़का क्लास में आया ..
और सारी लडकिया देखते ही दीवानी हो गयी.
फिर लड़के ने आते ही कुछ कहा तो लडकिया बेहोश.
सोचो क्या कहा होगा ??
थोड़ी जगह देना बहिन जी.. झाड़ू लगाना है ..
‘हाय रे बेरोज़गारी’
+**************************************************+
रावण मे
लाख बुराई थी |
पर वो कभी
बैंकाॅक नही गया |☁😊☁☁😊☁😁☁
☁😊☁☁😊☁☁☁
☁😊😊😊😊☁😊☁
☁😊☁☁😊☁😊☁
☁😊☁☁😊☁😊☁
+**************************************************+
रमेश- सुरेश! तुम्हारा पेपर कैसा था?
सुरेश-मेहनत तो मैने फर्स्ट क्लास की थी,
पेपर सेकेंड क्लास हुए हैं और रिजल्ट थर्ड क्लास रहेगा |
लड़की- तुम मुझे बहुत प्यार करते हो ?
लड़का- हाँ |
लड़की- प्रिय, शाहजहाँ ने अपनी मुमताज के लिये ताजमहल बनवाया था ,
तुम मेरे लिये क्या बनवाओगे ?
लड़का- 'राशनकार्ड |'
+**************************************************+
आज रमेश सुबह अपने फोन पर वॉयस पासवर्ड सेट कर रहा था।
एक कुत्ता उसके सामने भौंक कर भाग गया।
अब वह अपने फोन को अनलॉक करने के
लिए कुत्ते की तलाश कर रहा है |
+**************************************************+
डॉक्टर- बच्चे को पानी पिलाने से पहले उसे उबाल लें!
संता- डॉक्टर साहब, उबालने से बच्चा मर तो नहीं जायेगा!
+**************************************************+
डॉक्टर- "डार्लिंग! अगर मैं यहाँ दवाखाना खोलूँ तो कैसा चलेगा?"
पत्नि- "लेकिन यहाँ का कब्रिस्तान तो छोटा है |
+**************************************************+
मास्टर साहब- अपना नम्बर बताओ!
लड़की- सॉरी! मेरा बॉयफ्रेन्ड है पहले से ही|
मास्टर साहब- अरे! काकी अपना रोल नम्बर बता..रोल नम्बर|
+**************************************************+
लड़का- तुम्हारा नाम क्या है?
लड़की- तमन्ना!
लड़का- तुम्हारे बाप का नाम सरफरोशी है क्या ??
लड़की- क्यों ?
लड़का- क्योंकि सरफरोशी की तमन्ना अब हमारे दिल में है !!
+**************************************************+
बॉस- आपको 12 घंटे काम करना पड़ेगा| उम्मीद है
सब समझ में आ गया होगा आपको|
रमेश- हाँ जी! बिल्कुल|
बॉस- एक आखिरी सवाल| नौ दो कितना होता है?
रमेश- बस! अभी आके बता रहा हूँ|
बॉस आज तक इन्तजार कर रहा है
+**************************************************+
कसम से
एक साथ सारे काण्ड याद आ जाते हैं
जब घर वाले कहते हैं
बैठो जरा तुमसे बात करनी है
+**************************************************+
टीचर: 15 फलों के नाम बताओ |
बिट्टु: आम, केला, अमरूद |
टीचर: 12 और फलों के नाम बताओ
बिट्टू: एक दर्जन केले|
+**************************************************+
भिखारी : भगवान के नाम पे कुछ दे दे बाबा|
स्टूडेन्ट: ये ले मेरी बी. कॉम... की डिग्री रख ले |
भिखारी: अब रूलाएगा क्या पगले? …..
तुझे चाहिए तो ये ले
मेरी इंजिनीयरिंग की डिग्री रख ले|
+**************************************************+
राजू: पापा, कल हम मालामाल हो जाएंगे|
पापा: वो, कैसे ?
राजू: क्योंकि कल हमारे गणित के टीचर हमे
पैसे को रूपये में बदलना सिखाएंगे|
+**************************************************+
रमेश: शादी के जोड़े कौन बनाता है ?
सुरेश: भगवान बनाता है
रमेश: ओ तेरी ! मैं तो तो दर्जी को दे आया |
+**************************************************+
पप्पु: यार यहां बचके जाना आगे गडढा होगा |
मोनु : कोई बात नही मैं तो गड्ढे के उपर से जाऊंगा|
पप्पु : गिर जाओगे |
मोनु : ऐसे कैसे? सड़क के उपर तो नहीं गिरते|
+**************************************************+
इस झुठे बाजार में, इश्क ही सच्चा था,
तुम्हारे जाने से पहले,सब कुछ अच्छा था|
ना जाने हौंसले गुम से हो गये कहीं,
तुमसे अच्छा वाफादार तो रामलाल का कुत्ता था||
+**************************************************+
आज कल वो हमसे डिजिटल नफरत करते हैं,
हमें ऑनलाइन देखते ही ऑफलाइन हो जाते हैं।
वो कहती हैं “लड़ने से “मोहब्बत बढती है,
ये सुनते ही “मैं उसके “गाल पर थप्पड़ मार के भाग गया।
कभी-कभी लगता है मेरी जिंदगी में जितने भी दुख हैं,
वो सब भगवान वाला मैसेज 20 लोगों को फॉरवर्ड ना
करने से ही आये है
+**************************************************+
दिल लगाकर रूला दिया उसने,
कॉफी शॉप का बिल बढा दिया उसने,
नम्बर रिर्चाज कराने गया जब मैं उसका,
दुकानदार भी मुस्कुराया और कहा….
एक और client बना लिया उसने||
+**************************************************+
दिल का लगाना कुछ ऐसा हुआ,
ईश्क मुझे हुआ और पागल जमाना हुआ,
हम तो छुपाने चले थे अपनी मुहब्बत,
कुछ देर बाद खबर हुई ,
हमारा भी नम्बर पुराना हुआ||
+**************************************************+
अगर पत्नी मायके गई हो, तो
आदमी तब तक बर्तन नहीं धोता,
जब तक चाय कढ़ाई में बनाने की नौबत ना आ जाए
😁
👕👍Great!
👖
+**************************************************+
सुबह से दौड रही है चाकू लेकर पगली मेरे पीछे…
मैँने तो मजाक में कहा था कि,
“दिल चीर के देख, तेरा ही नाम होगा” 🏃????
+**************************************************+
सोहन: यार,
मुझे गर्लफ्रेंड ने धोखा दे दिया।
.
.
मोहन: तो तुझे क्या लगा कि सरकारी नौकरी देगी
+**************************************************+
एक तोता कार से टकराकर बेहोश हो गया....
एक आदमी ने उसे उठाकर पिंजरे में रख दिया....
जब तोते को होश आया तो वो बोला...आइला मुझे तो जेल हो गई....
कार वाला मर गया क्या....?
+**************************************************+
साला एक बसपन का प्यार देखो
कहाँ ..?
पहुच गया|
और
एक हमारा भी था पता नही किसके साथ पहुँच गया ?
+**************************************************+
एक आदमी की बीवी मर गयी बेचारा खूब रो रहा था
दोस्त – भाई क्या हुआ था भाभी जी को
आदमी – कुछ नहीं बस दही खा रही थी और खाते खाते ही
दोस्त – अच्छा ये बता दही और बची है क्या ???
+**************************************************+
घर से ऑफिस निकला,
सड़क पर जाम था....
बड़ी मुश्किल से जान
बचाते हुए घर वापिस लौटा
हूँ....
+**************************************************+
पत्नि कैसी होनी चाहिए
इस विषय पर एक हैड मास्टर
ने दो घण्टे का भाषण दिया•••
और एक छात्र ने मोबाइल में पूरी
रिकॉर्डिंग करके उनकी
पत्नी को भेज दिया। कल
शायद स्कूल में छुट्टी रहेगी ।।
+**************************************************+
दुकानदार: मैडम क्यों परेशान हो!
लड़की: मेरे मोबाइल में नेटवर्क नहीं आ रहा है देखना!
दुकानदार: मैडम यह तो खराब मौसम की वजह से है!
लड़की: यह लो ₹500 नया मौसम डाल दो ना।
दुकानदार बेहोश |😌😪😌
+**************************************************+
आधी रात को पप्पू शराब पीकर सड़क पर जा रहा था,
एक पुलिस वाले ने रोक कर पूछा कहां जा रहे हो?
पप्पू :- दारू पीने से होने वाले नुकसान पर प्रवचन सुनने।
पुलिस वाला :- इतनी रात को क्या तुम्हारे पिताजी प्रवचन देंगे?
पप्पू :- नहीं, साहब बीवी देगी।
+**************************************************+
एक शराबी शराब पीके एक अर्थी
लोग शराबी को पीटने लगे..
शराबी :- अबे जो गिरा वो कुछ तो बोल नहीं रहा
+**************************************************+
पत्नी – ऐसा लगता है कि सामने वाले घर में
मियां-बीवी के बीच झगडा हो रहा है.
आप एक बार जाकर देखिये न ?
पति – मैं एक-दो बार गया था …. शायद ये उसी का नतीजा है
No comments: